Haryana

पलवल: सरपंच के लिए आगे आई ब्राह्मण सभा, विधायक पर झूठे केस में फंसाने का आरोप

पंचायत की फोटो

पलवल, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के गांव सौंदहद में हुए पथराव मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार काे गांव के सरपंच पर मामले को भड़काने का आरोप लगने के बाद ब्राह्मण सभा ने उनके समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है। घटना 11 मार्च की है, जब जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। हमले में एक पत्रकार समेत कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

वहीं गांव के सरपंच पंडित तुहिराम पर मामले को भड़काने का आरोप लगा। ब्राह्मण सभा के प्रधान अमन भारद्वाज ने होडल के विधायक हरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि विधायक सरपंच को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। मामले में ब्राह्मण समाज ने पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक बुलाई। बैठक के बाद समाज के प्रतिनिधि एसपी से मिले।होडल के विधायक हरेंद्र सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए गांव के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी को झूठे केस में क्यों फसाना चाहेंगे, कुछ लोग ग्रामीणों को भड़काना चाहते है, गांव के लोग शांति बनाए रखें, प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है, न्याय किया जाएगा। एसपी चंद्र मोहन ने मामले में आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को भी गलत नहीं फंसाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top