
जम्मू, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत ने सेक्टर नंबर 3 के पॉश इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में वैदिक विद्वान, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रमुख, पूर्व नौकरशाह, कवि, मीडियाकर्मी और छात्र एक मंच पर एकत्र हुए। समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तुषार कांत शर्मा, उत्तर प्रदेश से वैदिक विद्वान शोभा नाथ तिवारी, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ओपी दुबे, जेकेएएस अधिकारी दिवाकर खजूरिया और सभा के प्रधान सुनील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
वक्ताओं ने समाज व राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मण समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें उचित सम्मान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य अभियंता ओपी दुबे, कवयित्री गिरिजा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बरगोत्रा आदि को उनके सामाजिक, साहित्यिक और दलित उत्थान में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज में नैतिक मूल्यों के प्रचार, युवाओं में नशाखोरी के उन्मूलन, परशुराम जयंती, राष्ट्रीय दिवस तथा डोगरा संस्कृति के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। शोभा नाथ तिवारी ने सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक समरसता का उदाहरण बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
