Jammu & Kashmir

ब्राह्मण सभा और गूंद वासियों ने किया कठुआ विधायक का अभिनंदन

Brahmin Sabha and Goond Residents Felicitate MLA Kathua

कठुआ 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ. दुशांत उब्बट के नेतृत्व में कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के सदस्यों ने विधायक को ब्राह्मण सभा द्वारा उठाए गए विभिन्न कल्याणकारी कदमों से अवगत कराया। कि सभा हर वर्ष मेधावी विद्यार्थियों एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करती है। सभा ने विधायक को शहर की बेहतरी के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में विधायक ने नगरी पैरोल के पास गूंद गांव का दौरा किया जहां पीआरआई के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई देने के लिए एक बैठक आयोजित की। विधायक ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारी समर्थन के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया। डॉ. भारत भूषण ने आश्वासन दिया कि वह कठुआ को समग्र रूप से विकसित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित ब्राह्मण सभा कठुआ के अन्य सदस्यों में उपाध्यक्ष इंदेश्वर शर्मा, महासचिव सतपॉल मंसोत्रा, कैशियर राजिंदर शर्मा अजय, मुख्य आयोजक सुरिंदर शर्मा, बालकृष्ण मेहता, दीपक पराशर, दर्शन लाल शर्मा, रविंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, मनुज केसर, योगराज शर्मा, सचिन खजुरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top