महाकुंभ के माध्यम से केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को भेजा जाएगा 11 सूत्रीय मांग पत्र
मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि समस्त ब्राह्मण संगठनों के आह्वान पर 1 दिसंबर को मुरादाबाद के पंचायत भवन ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश से ब्राह्मण समाज के लोग प्रतिभाग करेंगे। महाकुंभ के माध्यम से केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक पंडित करनवीर शर्मा बताया कि 11 सूत्रीय मांग पत्र में हमारी सबसे प्रमुख मांग है समस्त भारतवर्ष में ब्राह्मण कल्याण आयोग का संवैधानिक गठन किया जाए, किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इसका अध्यक्ष न बनाकर ब्राह्मण समाज से ही अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। इसके अलावा भारतवर्ष की समस्त जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए, वर्ष 1990 में जम्मू कश्मीर में ब्राह्मणों के हुए नरसंहार की अविलंब न्यायिक जांच हेतु आयोग का गठन किया जाए, कश्मीरी ब्राह्मणों के पुनर्स्थापना के लिए पूर्व पैतृक संपत्ति (कश्मीर) पर स्थापित किया जाए। भारतवर्ष के कई राज्यों के मंदिरों में गैर ब्राह्मण को पुजारी नियुक्त किया जा रहा हैं। इस पर तत्काल रोक लगाकर ब्राह्मण पुजारी ही नियुक्त किया जाए। एससी-एसटी कानून को समाप्त किया जाए, अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए, भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो, दो लाख वार्षिक आय से नीचे वाले निर्धन ब्राह्मणों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए।
इस मौके पर कार्यक्रम सहसंयोजक पंडित रजत शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, ज्ञानेंद्र देव शर्मा, इंग्लेश शर्मा, रिंकू शर्मा, प्रणवीर शर्मा, अनूप कौशल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल