Bihar

ब्रह्मकुमारी द्वारा पटेल मैदान में द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला का आयोजन

प्रजापिता

सहरसा, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र शांति अनुभूति भवन द्वारा 89वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के अवसर पर 26 फरवरी से आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेले का आयोजन पटेल मैदान में किया जाएगा।

इस संबंध में बताते हुए स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा कि समस्त कोशी वासियों के लिए भोलेनाथ शिव भगवान द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेले के रूप में दर्शन की सौगात लाये हैं। जिसमें देश भर के सुप्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग का हू-बहू एक ही छत के नीचे दर्शन लाभ प्राप्त होगा अर्थात् 12 तीर्थ यात्राओं के पुण्यफल की सहज प्राप्ति होगी। इसके साथ-साथ अनेक आकर्षक आयोजनों का भी लाभ प्राप्त होगा। चंद मिनटों में मन को सुकून देने के लिए माइंड स्पा, पारिवारिक रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने के लिए फैमिली वैल्यूज ट्री, जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने एवं स्वस्थ मनोरंजन के लिए वैल्यू गेम्स, तनाव मुक्ति एवं व्यसन मुक्ति के लिए आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी, भगवान के नाम पत्र, सेल्फी विद गाॅड, शान्ति अनुभूति कक्ष, राजयोग मेडिटेशन शिविर, प्रोजेक्टर शो जैसे अनेक आयोजन किए गए हैं।

केन्द्र संचालिका बी के स्नेहा बहन ने बताया कि 26 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे पटेल मैदान में इस मेले का भव्य उद्घाटन होगा। जन-जन को इसका संदेश देने के लिए मंगलवार को पूरे शहर में भव्य शोभायात्रा एवं झांकी निकाली जाएगी।स्नेहा बहन ने समस्त कोशी वासियों से इस मेले में पधार कर जन्म-जन्म के पुण्यफल की प्राप्ति और स्वस्थ मनोरंजन का अनुभव प्राप्त करने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top