Jharkhand

ब्रह्माकुमारी संस्‍थान ने दी दादी रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि

ब्रम्‍हाकुमारी संस्‍थान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की फोटो

रांची, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारी संस्था न की प्रमुख प्रशासनिका दादी रतन मोहिनी की स्मृति में रविवार को ब्रह्माकुमारीज के हरमू रोड स्थित केंद्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी को श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

मौके पर राज्यी सरकार के संयुक्त सचिव अमीय नंदन अग्रहरिने कहा कि दादीजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन तपस्या और मानव सेवा को समर्पित कर हम सभी के लिए अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन केवल संस्था के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के अनुकरणीय है।

मौके पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी की दिव्य उपस्थिति आध्यात्मिक पथ को रौशन करते रहेंगे और लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रेम सादगी और उच्च दृष्टि और उनका विरासत हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top