Bihar

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच बीपीएससी संयुक्त परीक्षा संपन्न

कड़ी सुरक्षा के बीच बीपीएससी संयुक्त परीक्षा संपन्न

गोपालगंज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के सफल संचालन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में अंबेडकर भवन वज्र ग्रह से प्रश्न पुस्तिका की निकासी जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा एवं कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य,दंडाधिकारी कुमार कुंदन की उपस्थिति में ससमय सभी केंद्रों के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भेजा गया। इसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए बज्रगृह को उक्त सभी अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी परीक्षार्थियों की फिक्सिंग आयोग के निर्देशानुसार की जा रही थी और सभी केंद्रों पर जैमर ,सीसीटीवी कार्यरत पाए गए। सभी केंद्रों के मार्ग की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ पाई गई। केंद्र के अंदर एवं बाहर सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी पुलिसकर्मी तैनात पाए गए।

ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के शिक्षक परीक्षा 19 जुलाई को परीक्षा केंद्र एसएस बालिका उच्च विद्यालय हजियापुर जहां 1044 अभ्यर्थी, बी एम इंटर कॉलेज में 672 अभ्यर्थी,डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में 864 अभ्यर्थी, एमएम मेमोरियल उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 828 अभ्यर्थी, मुखी राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थावे पर 480 अभ्यर्थी को शामिल होने के लिए आए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top