Bihar

बीपीएससी अध्यक्ष ने राज्यपाल काे स्थिति से कराया अवगत  

पटना, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार लाेक सेवा आयाेग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा काे रद्द करने की मांग काे लेकर अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई को साेमवार काे तलब किया था। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आज अपराह्न राजभवन पहुंचे।

राज्यपाल ने बीपीएससी अध्यक्ष से पूरे मामले का फीडबैक लिया। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को परीक्षा के संबंध में पूरी जानकारी दी। राज्यपाल और आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई की करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुई। राज्यपाल से मुलाकात के बाहर आये आयाेग के अध्यक्ष ने पत्रकाराें से दूरी रखी और पत्रकाराें के सवालाें के जवाब दिये बिना ही निकल गये। उनके हाथों एक पेपर भी मौजूद था। अध्यक्ष ने फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top