किशनगंज,12दिसंबर (Udaipur Kiran) । ज़िला मुख्यालय के 12 केंद्रों में शुक्रवार को आयोजित होने वाली 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को ले गुरुवार को एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने केंद्रों में व्यवस्था का जायजा लिया। शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार ने केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा में 4944 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा एक पाली में 12 से 2 बजे तक संचालित की जाएगी। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह