Bihar

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे बीपीआरओ व जनप्रतिनिधि

बीपीआरओ का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण09 सितंबर (Udaipur Kiran) ।पंचायती राज मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार से पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए चिरैया प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संदीप कुमार को भी नामित किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों के सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत विषय पर 10 से 12 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूर्वी चंपारण जिले से छह महिला एवं चार पुरुष जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) सहित चिरैया बीपीआरओ संदीप कुमार एवं केसरिया बीपीआरओ खुशबू कुमारी को नामित किया गया है। वही उक्त कार्यशाला में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के पदाधिकारी एवं देश भर के विभिन्न राज्यों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों सहित लगभग 800 प्रतिभागी भाग लेंगे। इधर इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए अन्य राज्यों से आने वाले पदाधिकारियों के सम्पर्क पदाधिकारी के रूप में राज्य के कई अधिकारी को नामित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top