30 अगस्त को होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहरी सीमा से लगे शासकीय उमावि सोरम में शनिवार को विकासखंड स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता अंडर 14 ,17 ,19 वर्ष बालक-बालिका में हुई। खेल आयोजन में शामिल खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
खो-खो की इस प्रतियोगिता में सोरम स्कूल के अलावा माडल स्कूल धमतरी, नूतन इंग्लिश स्कूल धमतरी, नत्थूजी जगताप स्कूल धमतरी, विजडम एकेडमी स्कूल धमतरी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल शंकरदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेगा, केन एकेडमी धमतरी ,सर्वोदय स्कूल धमतरी, विद्या कुंज स्कूल लोहारसी, भंवरमरा स्कूल, डीपीएस स्कूल संबलपुर, सेंटमेरी स्कूल धमतरी, ओरेकल स्कूल धमतरी, बालक स्कूल धमतरी, स्वामी आत्मानंद स्कूल बठेना, कंडेल स्कूल से लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य जेआर साहू द्वारा किया गया। उन्होंने विकासखंड से आए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने के लिए प्रोत्साहित किया। व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम में होगा। इस अवसर पर व्याख्याता पूर्णिमा वारदेय, देवेंद्र आंकारे ,गिरीश गजपाल , प्रफुल्ल योगी, नवनीत पचौरी, हरीश भूआर्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल