कोंडागांव, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम श्यामपुर निवासी बालक भावेश ठाकुर अपने दोस्तों के साथ पेड़ पर खेल रहा था। इसी दाैरान वह पेड़ से गिर पड़ा, उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां उपचार के दाैरान उसकी आज गुरुवार काे मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय भावेश ठाकुर पिता भुनेश्वर ठाकुर अपने घर के पास लगे जंगल में घर के ही आस-पास के दोस्तों के साथ 15 दिसंबर को पेड़ में चढ़कर खेल रहा था, जिसके बाद अचानक पेड़ से गिर पड़ा। घटना में भावेश को गंभीर चोट आई। परिजनों ने उसे निजी वाहन से कोंडागांव जिला अस्पताल ले गए, जहां से 16 दिसंबर को उसे मेकाॅज रेफर किया गया। मेकाॅज में उपचार के दौरान आज गुरूवार काे उसकी मौत हो गई, मृतक के शव का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे