Uttar Pradesh

पतंग लूटने के चक्कर में बालक जलनिगम की खुली पानी टंकी में गिरा,मौत

पानी टंकी में गिरे बच्चे को बाहर निकालने के बाद बिलखते परिजन:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,06 जनवरी (Udaipur Kiran) । आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊं चुंगी के पास सोमवार शाम पतंग लूटने के चक्कर में एक 11 वर्षीय बालक जल निगम की खुली पानी टंकी में गिर गया। जब तक निकाला जाता पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार भदऊ चुंगी के जल निगम के पानी टंकी पर कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान एक कटी पतंग को लूटने के लिए बाबू नाम का बालक दौड़ा । बालक पतंग का मांझा पकड़ कर उतार रहा था, इसी दौरान असंतुलित होकर पानी की खुली टंकी में गिर गया। यह देख वहां मौजूद बच्चों ने गिरे बालक के परिजनों को जानकारी दी। परिजन भागे—भागे वहां पहुंचे। तब तक सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने बालक को पानी की टंकी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने इस दौरान आरोप लगाया कि जल निगम की पानी टंकी का ढक्कन खुला था इसलिए हादसा हो गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top