फिरोजाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अराँव थाना पुलिस टीम ने 10 हजार के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त काे पुलिस ने मुठभेड़ में रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल गैंगस्टर अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने साेमवार काे बताया कि जनपद में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दाे पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में रविवार की देर रात थाना अराँव पुलिस टीम काे सूचना मिली कि एक गैंगस्टर एक्ट ने वांछित अभियुक्त इलाके से भागने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने अराँव बाईपास के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति काे रोकने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली जा लगी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दाे जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अभियुक्त की पहचान 10 हजार
के इनामी गैंगस्टर इश्तयाक पुत्र जफर खाँ निवासी नदराला थाना जसरथपुर जनपद एटा के रूप में हुई है। अभियुक्त थाना नसीरपुर से गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त इश्तयाक के विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं एटा में गम्भीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अराॅंव संजुल पाण्डेय, नसीरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार व पुलिस टीम शामिल रही।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़