
रामगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार में श्रद्धालुओं पर लाठी चटकाने वाले दोनों सिपाही लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। इस मामले की पुष्टि एसपी अजय कुमार ने की है। सोमवार की शाम उन्होंने बताया कि एकादशी को लेकर रजरप्पा में भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी।
मुंडन का भी मुहूर्त था, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबी कतार है लगी हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे दिन पुलिस के पदाधिकारी और जवान वहां मुस्तैद थे। लेकिन इसी बीच एक वीडियो आया कि श्रद्धालुओं पर दो सिपाहियों के द्वारा लाठी चलाई गई। जांच के दौरान पता चला कि दोनों जैप के जवान थे और उन्हें मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उनके इस अनैतिक व्यवहार को लेकर उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
