धर्मशाला, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर के तहत नूरपुर के समीप बीते 12 दिसम्बर को चार किलो 36 ग्राम चरस के मामले में फरार दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित राज कुमार निवासी ठारा तहसील बैजनाथ को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसके दूसरे साथी बंटी निवासी मकड़ाहन तहसील ज्वाली को शनिवार को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चरस के मामले में फरार चल रहे इन दोनों आरोपितों को नूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौरतलब है कि द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बीते 12 दिसम्बर को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी, जिसमें पुलिस थाना नूरपुर के अधीन बोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान जिला पुलिस नूरपुर की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक आल्टो कार नम्बर एचपी 53-बी-9168 आते हुए दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार चालक ने वाहन रोकने के बजाय मौके से भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन कुछ दूरी ओर जसूर से तलवाड़ा मार्ग पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपित वाहन को छोड़कर फरार हो गए। उपरोक्त वाहन की तलाशी में 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद हुई थी। उपरोक्त वाहन से बरामद संम्बन्धित दस्तावेज जिनमे गाड़ी उपरोक्त का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, आधार कार्ड, बैंक बुक भी शामिल है को कब्जा में लिये गये हैं। उपरोक्त बरामद दस्तावेजों के आधार पर पुलिस थाना नूरपुर में राज कुमार पुत्र शेष राम निवासी गांव व डाकघर ठारा तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस ने उपरोक्त अभियोग में वांच्छित अपराधियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की तथा पेशेवर ढंग से कार्य करते हुए बीते 13 दिसम्बर को मलां जिला कांगड़ा से एक आरोपी 30 वर्षीय राज कुमार पुत्र शेष राम निवासी गांव व डाकघर ठारा तहसील बैजलाथ जिला कांगडा को गिरफ्तार किया गया। वहीं उससे पूछताछ के आधार पर एक दिन बाद शनिवार को दूसरे आरोपी 33 वर्षीय बंटी कुमार, निवासी भोल डागर मकडाहन तहसील ज्वाली जिला कांगडा उम्र 33 वर्ष को मकडाहन ज्वाली से गिरफ्तार कर लिया गया।
उधर एसपी नूरपुर ने जिला जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया