
जबलपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गोहलपुर थाना अंतर्गत समता नगर में बीती रात हुई गोलीबारी के दोनों आरोपितों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक के बाद एक कई राउंड फायर किए। इस गोलीबारी में एक युवक के सीने और हाथ में गोली लगी है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि उसके सीने और हाथ में गोली गली है। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि घायल का नाम अंबर अहिरवार बताया जा रहा है। जो चिकनी कुँआ के पास देवताल का रहने वाला है। अबंर अपनी बहन से मिलने समता नगर उसके घर गया हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर दोनों बदमाश भी उसकी बहन के घर पर पहुँच गए जहां बदमाशों ने पहले तो पत्थर बरसाए फिर अंबर के घर से बाहर निकलते ही उस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी।
मौके पर पहुँची पुलिस और घायल के परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि विवाद वर्ष 2019 से चला आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है,वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
