CRIME

राजेश ज्वेलर्स लूटकांड में फरार दोनों आरोपित  गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस की पत्रकार वार्ता

बलरामपुर /रायपुर, 9 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। राजेश ज्वेलर्स लूटकांड में फरार चल रहे दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से 1.34 किलोग्राम सोना, 1.05 किलोग्राम चांदी, 1 देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है।जिसकी कुल कीमत 70 लाख रुपये आंकी जा रही है। बुधवार को जिले के एसपी वैभव बेंकर ने इसकी सूचना प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी है।

बलरामपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि औरंगाबाद से बड़कागांव के राधेश्याम पासवान (22 वर्ष), औरंगाबाद जिले के ग्राम जमुआ के रोहित सिंह (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि, बीते 11 सितंबर को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में छह आरोपितों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 2 करोड़ 92 लाख रुपये के सोने-चांदी की जेवरात लूटकर झारखंड की ओर अपराधी भागे थे। रामानुजगंज थाने में इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(6), 310(6), 311, 312 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया था।

पुलिस की तत्परता से 22 दिन बाद बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बीते 3 अक्टूबर को घटना में शामिल 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और 2 करोड़ 40 लाख के सोने चांदी एवं अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया था।दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ 85 लाख के सोने-चांदी के जेवरात के साथ 7 लाख रुपये कैश अपराधियों ने लूटे थे। जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 92 लाख रुपये होती है। बीते 3 अक्टूबर को पकड़े गए छह आरोपितों से पुलिस ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद कर लिए थे। आज हुई प्रेस वार्ता में 70 लाख रुपये बरामद होने की जानकारी दी गई है। जिससे यह तय होता है कि पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये बरामद करने में सफल रहीं है।

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन, रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, रघुनाथनगर थाना प्रभारी संतलाल आयाम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top