HEADLINES

नेताजी के अवशेषों को जापान से वापस लाने के लिए राहुल और खरगे को बोस ने लिखा पत्र

कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर नेताजी के अवशेष को जापान के टोक्यो स्थित रेनकोजी मंदिर से वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करने का आग्रह किया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखे अलग-अलग पत्रों में बोस ने इस मामले में हस्तक्षेप और केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर दबाव डालने की मांग की। बोस ने उनसे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवशेषों को टोक्यो से भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील करने को कहा।

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष बोस ने रविवार को इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लिखा, मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि नेताजी के अवशेषों को रेनकोजी से 18 अगस्त 2024 तक भारत वापस लाया जाए। बोस ने यह भी मांग की थी कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का एक अंतिम बयान जारी किया जाए, ताकि नेताजी के बारे में झूठे आख्यान समाप्त हो सकें।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / सुनीत निगम

Most Popular

To Top