Uttar Pradesh

सीसामऊ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर बूथ अध्यक्षों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री की जनसभा को बैठक करते पदाधिकारी

— पार्टी पदाधिकारियों ने एक—एक बिन्दु पर चर्चा कर बनाई रणनीति

कानपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव की तिथि भले ही बढ़ गई हो, लेकिन पार्टी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में सीसामऊ उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा प्रस्तावित है। इसको लेकर सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों ने बैठक रणनीति बनाई और सीसामऊ विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।

जीटी रोड स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा को लेकर बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने चुनाव के प्रबंध से संबंधित सभा बिंदुओं पर एक-एक कर जानकारी ली। बताया गया कि नौ नवम्बर को दर्शनपुरवा के सेंटर पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा प्रस्तावित है। यह पार्क सीसामऊ विधानसभा के अर्न्तगत ही आता है। जनसभा में सीसामऊ के हर बूथ से 200 लोगों को ले जाने का लक्ष्य बूथ अध्यक्षों को दिया गया है। विधानसभा के तीनों मंडलों में कुल 275 बूथ हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ जनसभा में ले जाने की तैयारी है। इसके पीछे यह भी कारण है कि अगर सीसामऊ विधानसभा से ही 50 हजार से अधिक की भीड़ हो गई तो जीत के रास्ते साफ दिखने लगेंगे। इसको लेकर मंगलवार से आस-पास की बस्तियों प्रचार शुरु होगा। सीसामऊ की चुनाव प्रबंधन समित की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नौ नवंबर को दर्शनपुरवा के सेन्टर पार्क में होने वाली सीएम की जनसभा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। जनसभा के मंच की व्यवस्था के लिये निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील बजाज और सत्येंद्र मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, सुनील बजाज, पवन प्रताप सिंह, अनूप अवस्थी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की, राजेश यादव, अवधेश सोनकर, प्रमोद बार्डर, दीपक सिंह आदि मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top