Jharkhand

पुस्तक समाज का दर्पण, इसके बिना जीवन अधूरा है : रत्ना पांडे

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ महाविद्यालय लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस विभाग में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस सह कॉपीराइट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस विभाग में स्वागत सह विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह में नव नामांकित (सत्र 2024-25) और विदाई होने वाले (सत्र 2023-24) विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पुस्तक प्रदान किया गया।

उपहार पाने वाले सभी विद्यार्थियों ने पुनः विभाग को पुस्तकें भेंट कर दी ताकि वर्तमान और भविष्य के विद्यार्थी पुस्तक का लाभ उठा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने कहा कि पुस्तक अध्ययन की अहमियत आज भी बरकरार है और भविष्य में भी बरकरार रहेगा। पुस्तक समाज का दर्पण है। पुस्तक में भूत वर्तमान सबकुछ है।

पुस्तक के बगैर हम अपूर्ण हैं। हमें पुस्तक के महत्व को समझते हुए पुस्तकों का अध्ययन जारी रखना चाहिए। लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस विभाग के समन्वयक डॉ बक्शी ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि यह विभाग उम्मीद से ज्यादा विकास किया है।

नामांकन में सीट पूर्ण होने के बाद प्रतीक्षा सूची बनाना पड़ रहा है। यह हमारे विभाग के होनहार शिक्षक की वजह से संभव हुआ है। समारोह को उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान, बीसीए शिक्षक प्रेमचंद महतो और सुरेश महतो ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता लाइब्रेरी साइंस के शिक्षक गोपाल कुमार ने किया और संचालन साक्षी और अंजली ने किया। मुख्य रूप से रामदेव, भास्कर, कंचन, प्रिया, प्रियंका, लक्ष्मी, सृष्टि, अंकित, मशीरा, स्वर्णा, सीमा, मुकेश, प्रमोद, टेकलाल, नेहा, निशा, विवेक आदि भरी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top