Jharkhand

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में पुस्तक का विमोचन 21 को

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल लोग

रामगढ़, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ की ओर से आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार प्रेस वार्ता का आयोयन किया गया।

प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रश्मि, कुल सचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल एवं पुस्तक के लेखक डॉ संजय प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अप्रैल को विश्वविद्यालय के ऑडोटोरियम में संस्कृति संस्कार के सुपथ नामक पुस्तक का विमोचन होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रश्मि ने कहा कि संस्कृति संस्कार के सुपथ नामक पुस्तक के लेखक डॉ संजय प्रसाद सिंह की नव प्रकाशित पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। मौजूदा समय में आधुनिकता में भी प्राचीनता का महत्व कम नहीं है। इस पुस्तक में भारतीय संस्कृति और संस्कार की झलक देखने को मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top