
खरगोन, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को एक ही छत के नीचे सस्ती दर पर पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, एवं स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध कराने के मकसद से 09 से 11 अप्रैल तक सरस्वती विद्या मंदिर ऑडिटोरियम बीटीआई रोड़ खरगोन में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुधवार को फीता काटकर इस पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन, एपीसी डीडी पाटीदार, विष्णु पाटीदार, प्रवीण राणे, भगवानपुरा बीआरसी बृजेश खंडे, खरगोन बीआरसी रंजीत आर्य एवं मेले में स्टॉल लगाने वाले विक्रेता उपस्थित थे।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने पुस्तक मेले में लगाएं गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उनके पालक एवं अभिभावक सस्ती दर पर प्राप्त होने वाली शिक्षण सामग्री का लाभ उठा सकें। इस दौरान उन्होंने कक्षा 01 से 12वीं तक की पुस्तकों की जानकारी ली तथा मेले के प्रचार प्रसार तथा संस्था प्रमुखों को सूचित करने तथा मेले में भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। पुस्तक मेले में प्राइवेट विद्यालय, शिक्षक पालक संघ, प्रधान पाठकों, जन शिक्षकों तथा आम आदमी को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों को निर्देशित किया गया है कि अपने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को इस पुस्तक मेले में पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, रजिस्टर, स्टेशनरी सामग्री एवं अन्य आवश्यकता की सामग्री क्रय करने के लिए भिजवाएं। इस मेले में पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी सामग्री, गणवेश, स्कूल बेग एवं शिक्षा से संबंधित अन्य सामग्री के विक्रेताओं द्वारा 14 स्टॉल लगाए गए हैं। पुस्तक मेले को पहले दि नही अच्छा प्रतिसाद मिला है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने पालकों व अभिभावकों के साथ शिक्षण सामग्री क्रय करने मेले में पहुंचे है।
सरस्वती विद्या मंदिर ऑडिटोरियम बीटीआई रोड़ खरगोन में आयोजित पुस्तक मेला 11 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुला रहेगा। छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार मेले में आकर सस्ती दर पर सामग्री क्रय कर सकते हैं। यह सामग्री बाजार से क्रय करने पर छात्र-छात्राएं एवं उनके पालकों व अभिभावकों को अधिक दाम देना पड़ सकता है। जिला प्रशासन द्वारा सस्ती दर पर पाठ्य एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है। विद्यार्थियों, उनके पालकों एवं अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुस्तक मेले का लाभ उठाएं।
जिला स्तरीय पुस्तक मेले में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकें उपलब्ध हैं जो उचित दाम पर विक्रय की जा रही है। पुस्तक मेले में एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ स्टेशनरी एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) तोमर
