हमीरपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली के शीतलपुर गांव से लापता युवक की अस्थियां जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को पुलिस ने अस्थियां कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी ।
शीतलपुर गांव निवासी युवक जितेंद ( 22) की अस्थियां शीतलपुर व चंदूपुर गांव के जंगलों में मिली हैं। वह 31 दिसंबर 2024 से लापता था। उसके गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। लापता युवक के परिजनों ने जंगल में मिले पैर से शिनाख्त की है। पुलिस ने परिजनों के डीएनए सैंपल लिए हैं ताकि साफ हो सके कि अस्थियां उसी लापता युवक की हैं या फिर किसी और की हैं।
पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को शीतलपुर और चंदूपुर गांव के जंगल के पास अलग-अलग स्थानों से मानव अस्थियां मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। मौके पर दो हड्डियां मिलीं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया। शुक्रवार को भी मिट्टी से सना एक पैर मिला है।
कोतवाल राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 17 जनवरी को बाबूलाल निवासी कनौटा (शीतलपुर) ने अपने पुत्र जितेंद्र के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी। वह 31 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने अस्थियां जितेंद्र के होने की आशंका व्यक्त की है। कोतवाल ने कहा कि हड्डियां लापता युवक की हैं, इसकी पुष्टि डीएनए जांच के बाद होगी। लापता युवक के परिवारी मान सिंह का कहना है कि शव को कहीं जमीन में गाड़ा गया है, जो पैर मिला है उसमें मिट्टी लगी हुई है। पुलिस सही से जांच करे तो पूरा शव मिल सकता है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा