West Bengal

तृणमूल के पंचायत उपप्रधान के घर बमबाजी

टीएमसी के पंचायत उपप्रधान के घर बमबाजी

बीरभूम, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिले में बोलपुर में कंकलीतला ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद ओहिदुद्दीन उर्फ मामन शेख के घर पर शनिवार रात तकरीबन आठ बजे बमबाजी की घटना घटी। सूचना मिलने पर शांतिनिकेतन थाने की पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने एक ताजा बम भी बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि गत एक जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंकलीतला ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद ओहिदुद्दीन उर्फ मामन शेख ने अपने हत्या की आशंका जाहिर की थी। घटना के बाद उपप्रधान ने कहा कि लेकबाजार में मेरे घर पर हुए बमबाजी की घटना से मैं और मेरा परिवार काफी भयभीत है। हालांकि एक बम नहीं फटा। मैंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को जांच करने दीजिये। अपराधियों को पकड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि मालदह में पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मैं भी मारा जा सकता हूँ।

बहरहाल, उपप्रधान के घर हुए बमबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपितों को ढूंढ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top