
मुंबई, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । दिशा सालियान मौत मामले की फिर से सुनवाई शुरू करने के लिए उनके पिता ने वकील नीलेश ओझा के माध्यम से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट अगले सप्ताह से सुनवाई शुरू करेगा। अपनी याचिका में दिशा के पिता ने दावा किया कि 8 जून को उनकी बेटी ने अपने घर पर एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें आदित्य ठाकरे और अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोरिया शामिल हुए थे। याचिका में ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
वकील नीलेश ओझा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते समय बताया कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने दावा किया है कि ऐसे प्रत्यक्षदर्शी हैं जिन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली, डिनो मोरिया तथा शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और उनके अंगरक्षकों को सेलिब्रिटी मैनेजर के साथ सामूहिक दुष्कर्म करते देखा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में अगले सप्ताह सोमवार अथवा मंगलवार को हो सकती है।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा की 8 जून, 2020 को मुंबई में एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का मामला दर्ज किया था। छह दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। बाद में सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया, जबकि दिशा की मौत की जांच 2023 में गठित एसआईटी कर रही है।
—————————————————-
—————
(Udaipur Kiran) यादव
