मुंबई, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुणे रेलवे स्टेशन पर बम होने की धमकी भरा फोन कॉल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में सागर भंडारी (40) से गहन पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि सागर ने शराब के नशे में धुत्त होकर यह फोन कॉल किया था।
पुलिस के अनुसार रविवार को पुणे सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बम रखा गया है। पुणे सिटी पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए पुणे रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे की तलाशी, लेकिन कहीं बम नहीं मिला। इसके बाद इस मामले को तत्काल पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और कॉल को ट्रेस किया गया। जांच में पता चला कि धमकी भरा फोन काल पिंपरी चिंचवड़ के किवले गांव से आया था। पुलिस ने तत्काल किवले गांव में जाकर फोन करने वाले सागर भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव