गोपेश्वर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के बांजबगड़ इंटर कॉलेज के पास बुधवार को एक बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में छह लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं। शेष चार लोग सुरक्षित हैं।
वर्चुअल थाना गोपेश्वर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेरो वाहन संख्या यूके 11टीए 1816 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लाेगाें और पुलिस की सहायता से घायलाें काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया है।
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियाें की पहचान इस प्रकार हुई है: भेटी निवासी 24 वर्षीय संगीता देवी पत्नी देवेंद्र सिंह, बांजबगड़ निवासी 34 वर्षीय अंजू देवी पत्नी संतोष सिंह, आला गांव निवासी 22 वर्षीय सीमा देवी पत्नी राजेश नेगी, जाखनी निवासी 29 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी कुलदीप, बांजबगड निवासी 35 वर्षीय चालक दलबीर सिंह पुत्र स्व. कारण. सिंह, घूनी निवासी 37 वर्षीय वीरू पुत्र त्रिलोक सिंह। गंभीर घायल व्यक्ति का गाेपेश्वर के जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल