Uttar Pradesh

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी, 6 घायल

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी 6 लोग घायल खाई में पलटी बोलोरो

जौनपुर,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । कपिलवस्तु (नेपाल) से प्रयागराज स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की बोलेरो सुजानगंज थाना क्षेत्र के नागौली मोड़ पर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए।घायलों में तारा (42), उनके पति जीत बहादुर, लोकनाथ (झब्बी लाल के पुत्र), ओमनाथ (टीकाराम के पुत्र), धेमकला (लोकनाथ की पत्नी) और विकास (बाबू राम के पुत्र) शामिल हैं। सभी कपिलवस्तु, नेपाल के निवासी हैं।

दूसरी बोलेरो में सवार हरिश्चंद्र ने बताया कि वे दो गाड़ियों में कुल 12 लोग प्रयागराज गए थे। मधुपुर में चाय-नाश्ता करने के बाद जब वे नागौली मोड़ पर पहुंचे, तभी आगे चल रही बोलेरो खाई में जा गिरी। पीछे आ रही दूसरी बोलेरो में सवार लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया।

स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार और मरहम-पट्टी के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है । सभी सुरक्षित घर गए हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top