West Bengal

मेजिया थर्मल पावर प्लांट से श्रमिक का शव बरामद

घटनास्थल

बांकुड़ा, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी इलाके में शुक्रवार को मेजिया थर्मल पावर प्लांट के ठेका श्रमिक का शव एक दिन की गुमशुदगी के बाद बरामद किया गया। मृत व्यक्ति का नाम दीपक बाज (30) था। वह गंगाजलघाटी थाने के लोटियाबनी इलाके का निवासी था।

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के नजदीक छाईपुकुर है। वहां गार्डवाल का निर्माण कार्य चल रहा है। दीपक वहां जेसीपी की मदद से मिट्टी काटने का काम कर रहा था। मृतक की पत्नी झेलिक बाज ने बताया कि वह व्यक्ति गुरुवार की सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से उसका पता नहीं चला है। कई बार मोबाइल पर कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।

शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने जब उस व्यक्ति के सेल फोन पर कॉल किया तो घंटी बजती सुनाई दी। टावर लोकेशन में देखा गया कि छाईपुकुर इलाके में मोबाइल फोन था। पुलिस ने वहां जाकर तलाश शुरू कर दी। कॉल करने पर रिंग की आवाज भी सुनाई दी। इसी दौरान देखा गया कि मिट्टी के टीले के अंदर से एक पैर का हिस्सा बाहर निकला हुआ था। मिट्टी हटाई गई तो दीपक का शव बाहर आया। मेजिया थर्मल पावर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है। वह उस थर्मल पावर प्लांट के काम से जुड़े थे।

खबर सुनकर शालतोरा की भाजपा विधायक चंदना बाउरी मौके पर गईं और विरोध जताया। इस घटना की त्वरित जांच की मांग की गयी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top