Haryana

जींद : लजवाना कलां के पास माइनर में मिला अज्ञात महिला का शव

लोगो।

जींद, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के गांव लजवाना कलां के पास मंगलवार को किलाजफरगढ़ माइनर में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि लजवाना कलां गांव से सूचना मिली थी कि माइनर में एक महिला का शव बहकर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। माइनर में लगभग 40 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला अद्र्धनग्न हालत में थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। मंगलवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि महिला के हाथ पर त्रिशुल का टैटू बना हुआ है और नाक में बाली पहने हुए है। काफी प्रयास के बावजूद महिला की शिनाख्त नही हो पाई है। महिला की शिनाख्त को लेकर प्रयास जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top