बाक्सा (असम ), 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । बाक्सा जिले के डुमुनी पुलिस चौकी के अंतर्गत कर्मतुली गांव के तालाब से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार शव एक महिला का है, जिसे आज सुबह नग्न अवस्था में तालाब में तैरते हुए पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बाक्सा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
शव तालाब में कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या दुर्घटना। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश