कुल्लू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिकर्ण घाटी के नेरांग झरने के पास सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को गहरी खाई से युवक का शव निकालने में सफलता हासिल की। हादसा उस समय हुआ जब मलाणा की ओर जा रहे दो युवकों में से एक का पांव फिसल गया और वह करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया।
घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। सोमवार देर रात तक नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया। हालांकि, अंधेरा और कड़ाके की ठंड के कारण रेस्क्यू अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
मंगलवार सुबह पुनः बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव मलाणा खड्ड में बरामद किया गया। जरी चौकी प्रभारी जेसिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी तथ्यों की गहनता से जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान साहिल (20), पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी कृपाल नगर, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह