Bihar

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के वृंदावन चंवर में एक साथ तीन महिलाओं का शव बरामद

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत वृंदावन स्थित एक चंवर (खाली-सुनसान स्थान) में शनिवार को एक साथ तीन महिलाओं का शव पानी में उपलाते हुए बरामद हुए हैं। तीनों शव सड़े-गले अवस्था में हैं,जिससे उसकी पहचान करने में काफी मुश्किल हो रही है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इन शवों को कहीं दफनाया गया था, जो अब पानी में उपलाकर बाहर आ गए हैं।

इस घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस की एक टीम तो पहुंची,लेकिन चकिया और कल्याणपुर थाना की पुलिस सीमा विवाद में दोनों थाना की पुलिस देर तक उलझी रही। जिस कारण तीनो शव अभी भी पानी से निकाला नही जा सका है।

इस घटना को लेकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है और इस मामले की जांच कल्याणपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

शवों को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जल्दी ही मामले का खुलासा भी कर लिया जाएगा। हालांकि घटना बेहद रहस्यमयी और भयावह प्रतीत होती है। शवों की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में उपलाने के बाद बाहर आ गए हैं।

पुलिस शवो की स्थिति का विश्लेषण कर मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top