Haryana

यमुनानगर गैंगवार में मारे तीसरे युवक का शव परिजनाें काे साैंपा

शव को ले जाते परिजन

यमुनानगर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चार दिन पहले थाना रादौर के अंतर्गत गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए गोलीकांड में घायल शराब कारोबारी अर्जुन निवासी उन्हेड़ी की पीजीआई चंडीगढ़ में माैत के बाद साेमवार काे पुलिस ने शव परिजनाें काे साैंप दिया।इससे पहले पुलिस की माैजूदगी में डाक्टराें के पैनल ने शव का पाेस्टमार्टम करवाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि 26 दिसम्बर को गांव खेड़ी लख्खा सिंह में जिम से बाहर निकल कर अपनी स्कॉर्पियो में बैठते समय तीन युवकों पर अज्ञात बाइक सवार पांच से छह नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर गोलनी निवासी विरेंद्र राणा व शराब कारोबारी पंकज मलिक निवासी बड़ौत यूपी की मौके पर ही हत्या कर दी थी। जिसमें अर्जुन निवासी उन्हेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था और रविवार दोपहर को उसकी मृत्यु हो गई। जिसका पोस्टमार्टम आज डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा कराकर शव परिजन को सौप दिया गया।

इस गोलीकांड की गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ व काला राणा ग्रुप ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर जिम्मेदारी ली। इसके साथ ही जल्द ही दोबारा ऐसी ही और घटना को दोहराने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि हर दिन की तरह पंकज व अर्जुन उन्हेड़ी रिंकू राणा के साथ जिम जाते थे और रिंकू राणा को ही मारने की हमलावरों ने रैकी की थी। जिसकी भनक रिंकू राणा को लग गई और वह घटना वाले दिन जिम नहीं आया। जिस कारण पंकज व अर्जुन ने वीरेंद्र राणा निवासी गोलनी से जिम जाने के लिए उसकी स्कॉर्पियो कार में लिफ्ट ले ली। उन्हें लिफ्ट देना ही वीरेंद्र को मंहगा पड़ गया। जिसमें वीरेंद्र हमलावरों की गोलियों का शिकार हो गया और अपनी जान गवां दी थी।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने रिंकू राणा से पूछताछ के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इन बदमाशों की मदद करने वाले ताजेवाला निवासी अरबाज व छछरौली निवासी सचिन हांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो जनवरी तक के रिमांड पर लिया है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top