सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली स्थित एक फैक्ट्री के अंदर से सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद किया गया है। मृतक का सिक्योरिटी गार्ड नाम रवि कंस वनिक (54) है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन साल से रवि फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे। हर दिन की तरह शनिवार रात भी वह अपने कमरे में सोने गए थे। दोपहर तक घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर स्थानीय कर्मचारियों को संदेह हुआ। जिसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा। घर के बिस्तर में रवि मृत अवस्था में पड़ा था। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार