जलपाईगुड़ी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव इलाके के एक तालाब से रविवार को बरामद हुआ। घटना राजगंज ब्लॉक के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के सरदारपाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम साहिरुल इस्लाम (52) है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सरदारपाड़ा निवासी साहिरुल गुरुवार से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों का उसका सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास तालाब में एक शव को देखा। शव की पहचान लापता साहिरुल के रूप में हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगंज थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार