रायगढ़ 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बेलादूला खर्राघाट पुल के पास केलो नदी में आज शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब नदी के किनारे पर एक नवजात शिशु को देखा, तो उन्होंने तत्काल चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शिशु को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसका पंचनामा किया।
चक्रधर नगर पुलिस ने बताया कि बेलादूला खर्राघाट पुल के पास स्थित केलो नदी में आज सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला है। ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शिशु को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसका पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर हैरान हैं और इसके पीछे के कारणों पर अनुमान लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित व्यक्ति की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में जांच तेज कर दी है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान