West Bengal

नदी में उतराता मिला लापता महिला का शव

पुरुलिया, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

पुरुलिया जिले के मानबाजार दो नंबर ब्लॉक के अंतर्गत बोरो थाना इलाके में टोटको नदी से गुरुवार अपराह्न एक महिला का शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सबसे पहले नदी में एक शव तैरता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला की पहचान सुंदरी टुडू के रूप में हुई है। वह बोरो थाना अंतर्गत सिमटुनी स्थित धबकाटा गांव की निवासी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुंदरी पिछले तीन-चार दिनों से लापता थी।

पुलिस स्थानीय निवासियों के अलावा मृत महिला के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। जांचकर्ताओं का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top