Uttar Pradesh

लापता छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरु की

मौके पर जांच करती पुलिस

– परिवार में मचा कोहराम, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और सहपऊ, सादाबाद पुलिस

हाथरस, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएससी में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को मां से थोड़ी देर में आने की बात कह कर मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला था। मंगलवार की रात छात्र का शव 24 घंटे से बाद गांव के निकट नदी किनारे पीपल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला है। परिजन हत्या की आशंका जाहिर की है। मौके पर कोतवाली सादाबाद और सहपऊ पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मूलत: नगला बहादुर बेदई व हाल पता लालगढ़ी निवासी उमेश कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका 20 वर्षीय पुत्र बीएससी का छात्र कन्हैया परमार नौ सितंबर की सांय करीब पांच बजे घर से खाना खाकर मोबाइल पर बात करते हुए निकला था। इस दौरान वह अपनी मां से थोड़ी देर में आने की बात कह गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसे तलाश किया गया। उसका कोई पता नहीं चल सका। पुत्र के मोबाइल पर लगातार कॉल की गई लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। सभी नाते रिश्तेदारियों में भी जानकारी हासिल कर ली, लेकिन बेटे कन्हैया का कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार की रात छात्र कन्हैया का शव जैतई और लालगढ़ी के बीच नदी किनारे पीपल के पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला है। जानकारी लगते ही छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। बेटे कन्हैया का शव फंदे से लटका देख परिजनों को होश उड़ गए। उसके एक पैर में चप्पल नहीं थी। जबकि शरीर पर कुछ रक्त के भी निशान मिले हैं। परिजन हत्या की आशंका जताई।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, सहपऊ और सादाबाद पुलिस घटना के संबंध में बारीकी से जांच और परिजनों से पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक मृतक छात्र के शव को पेड़ से उतरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सादाबाद थाना पुलिस का कहना है कि एक लापता छात्र का शव फांसी पर लटका मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top