Haryana

हिसार के गांव सातरोड़ में लापता बच्ची का शव तालाब से मिला

बच्ची के लापता होने की जानकारी देते परिजन।

हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव छोटी सातरोड से लापता हुई तीन वर्षीय

बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह घर से सोमवार शाम को लापता हुई थी और मंगलवार

को उसका शव साथ लगते तालाब से बरामद हुआ। लगभग तीन वर्षीय तमन्ना के शव की सूचना पाकर

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने मंगलवार के बताया कि सातरोड़ निवासी

सरजीत की तीन साल की बेटी तमन्ना सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसके

बाद वह गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह नहीं मिली।

पूरे गांव में

तलाश करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला तो परिजन सदर थाना पहुंचे। परिजनों

ने तमन्ना की गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज

कर जांच आरंभ की। पुलिस ने गली व आसपास की जगह बच्ची की तलाश की लेकिन देर रात तक नहीं

मिली। मंगलवार को तालाब के पास रहने वाले एक युवक ने तालाब में बच्ची की लाश को देखा

तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर​ निकाला।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top