HEADLINES

सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री रामचंद्र पौड्याल का शव बांग्लादेश में मिला, भारत लाया गया

Ramchandra Powdwal
ramchandra dead body

कूचबिहार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री रामचंद्र पौड्याल का शव बांग्लादेश से बरामद कर मंगलवार रात भारत लाया गया है। पूर्व मंत्री सात जुलाई को पाकयोंग जिले के अपने गृहनगर छोटा सिंगताम से लापता हो गए थे।

पिछले सोमवार को बांग्लादेश के लालमोनिरहट जिले के गोवर्धन गांव संलग्न महिषखोचा तीस्ता तट से स्थानीय निवासियों को एक शव मिला था। सूचना मिलने के बाद बांग्लादेश पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद मृतक की पहचान की कवायद शुरू हुई। इधर, सूत्रों के जरिए यह खबर सिक्किम प्रशासन तक पहुंची। उसके बाद सिक्किम प्रशासन की ओर से मेखलीगंज थाने से संपर्क किया गया। बाद में मेखलीगंज पुलिस थाना ने बांग्लादेश पुलिस से संपर्क किया।

इस बीच परिजनों ने शव के हाथ में घड़ी देखकर पूर्व मंत्री पौड्याल की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद सिक्किम के पूर्व मंत्री का शव मंगलवार रात कूचबिहार जिले के चेंगराबांधा इमिग्रेशन चेक पोस्ट के माध्यम से भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस अवसर पर दोनों देशों के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / गंगा राम / दधिबल यादव

Most Popular

To Top