Haryana

राेहतक में लापता किसान का शव खेत के कुएं से मिला, पुलिस जांच में जुटी

फोटो कैप्शनः 21 आरटीकेः1 संदिग्ध परिस्थितियों में मिले किसान के शव के मामले में मौके पर एकत्रित परिजन। -------

चार जनवरी से लापता था युवक, बहन ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, आसपास के लोगों से भी पूछताछ

रोहतक, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के नांदल गांव में एक किसान का शव खेत के कुंए में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को उसके ही खेत से ही बरामद किया है। बताया जा रहा है कि किसान चार जनवरी से ही लापता था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने इस संबंध में कागजी कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को कुएं से आ रही बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव तैरता हुआ मिला। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब मृतक की बहन शांति देवी ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि भाई के लापता होने पर उन्होंने पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मामले में पहले से ही गुमशुदगी का केस दर्ज है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top