CRIME

यमुनानगर: सरकारी स्कूल में पंखे से लटका मिला अधेड़ का शव

जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य

यमुनानगर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । जगाधरी के एक सरकारी स्कूल के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पंखे से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। मृतक की जेब में आधार कार्ड निकाला जिसमें उसकी पहचान गोबरी (60) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार दोपहर को जगाधरी के झंडा चौक पर स्थित संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के एक कमरे में अधेड़ व्यक्ति का शव पंखे से लटका मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्राचार्य जावेद ने बताया कि आज दोपहर को स्कूल की आधी छुट्टी में बच्चे बाहर खेल रहे थे और स्कूल में मजदूर भी काम पर लगे हुए थे। स्कूल के कमरा नंबर 3 में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पंखे से लटका मिला है। जब मजदूर व स्कूल कर्मियों से इसको लेकर कोई जानकारी या पहचान नहीं मिली तो उन्होंने तुरंत डायल 112 की टीम को सूचित किया।

पुलिस थाना शहर जगाधरी के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल के एक कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। मृतक की जेब में से पहचान के रूप में उसका आधार कार्ड मिला जिस पर उसका नाम गोबरी निवासी उत्तर प्रदेश है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना देने के लिए संबंधित थाने को सूचना भेजी जा रही है। परिजन के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top