Chhattisgarh

टीपाखोल डेम में डूबे डिप्टी कलेक्टर के बेटे का शव बाहर निकाला , जांच में जुटी पुलिस  

गोताखोरों की टीम के साथ शव निकालने के बाद

रायगढ़ 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार की देर रात अपने दोस्तों से मिलने टीपा खोल डेम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर का बेटा पानी में गिरने से डूब गया। मृतक जॉय लकड़ा के शव को देर रात तक ढूंढने का प्रयास किया, वहीं आज बुधवार सुबह बचाव दल शव को ढूंढ निकाला । कोतरा रोड पुलिस मामले में जॉय लकड़ा के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाय लकड़ा मंगलवार को अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान वह इयर बड्स निकालने के प्रयास में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची व तलाश शुरू कर दी थी , का़फी प्रयास के बाद जाय लकड़ा का शव नहीं मिल सका ,जिसके बाद आज बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने छात्र का शव बाहर निकाला।

मृतक छात्र का नाम जाय लकड़ा है और वह दिल्ली में पढ़ाई करता था। छुट्टी मनाने वह अपने घर आया हुआ था। जाय लकड़ा जिंदल स्कूल शिक्षिका अनिता लकड़ा व बालोद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का बेटा था।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top