यमुनानगर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुननानगर- जगाधरी रेलवे स्टेशन के पांसरा फाटक के नजदीक रेलवे लाइनों के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का पड़ा मिला। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को शिनाख्त के 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पांसरा फाटक के पास रेलवे लाइनों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसकी कोई पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे की शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। अज्ञात शव के शरीर पर नीले रंग का एडीडास का ट्रैक सूट और ब्राउन रंग की जैकेट है। उसके सिर पर ब्राउन रंग का टोपा भी है और पैरों में चप्पल डाली है। प्रथम दृष्टया देखने से वह कोई स्थानीय मजदूर लगता है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग