Jammu & Kashmir

रामबन में बादल फटने के बाद लापता सात लोगों में से दो के शव बरामद

रामबन में बादल फटने के बाद लापता हुए पांच लोगों में से दो के शव बरामद

रामबन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के रामबन जिले में बादल फटने के बाद लापता हुए सात लोगों में से मंगलवार को एक 12 वर्षीय लड़के सहित दो शव बरामद किए गए हैं। बाकी पांच लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

राजगढ़ के तहसीलदार मेजर सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को राजगढ़ तहसील के कुमाते, धरमण और हल्ला पंचायतों में बादल फटने से तंगर और दाड़ी नदियों में अचानक बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ में तीन अलग-अलग परिवारों के सात लोग लापता हो गए। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद बचाव दल ने अब तक दो लोगों गडग्राम के यासिर अहमद (20) और सुली-कुमाते के खालिद अहमद परिहार (12) के शव बरामद करने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि शेष पांच लापता लोगों में अहमद की मां नसीमा बेगम (42) और बहन शाजिया बानो (6), परिहार की मां गुलशन बेगम (42) और बहन सीरत बानो (8) और डुंगर डंडल्लाह की छह वर्षीय काजिया बानो का पता लगाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) बचाव अभियान चला रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवक भी शामिल हैं। सिंह ने कहा कि लगातार बारिश ने बचाव अभियान को धीमा कर दिया है, क्योंकि नाले उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को प्रभावित गांवों तक पैदल पहुंचने में करीब तीन घंटे लग गए। अधिकारियों ने कहा कि गडग्राम और सोनसुआ में कम से कम दो सरकारी स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तीन निजी वाहन अचानक आई बाढ़ में बह गए।

—————————–

(Udaipur Kiran) / सुमन लता / सुनीत निगम

Most Popular

To Top