नाहन, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना के तहत मेहरुवाला में शुक्रवार काे दो भाइयों के शव खाले में मिले हैं। दोनों की शिनाख्त मैहरुवाला निवासी दो सगे भाइयों के रूप में हुई है। शुक्रवार को शवों का पोस्मार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने दो व्यक्तियों के मेहरुवाला खड्ड में संदिग्ध हालात में पड़े होने की सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद पटवारी ने अपने विभाग के उच्चाधिकारियों व पुलिस टीम को सूचित किया।
पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला