CRIME

गंगा मेला के दिन पोस्टमार्टम हाउस में लगा शवों का रेला

कानपुर पोस्टमार्टम हाउस की फाइल फोटो

सात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आत्महत्याओं की घटनाओं से आंखे हुई नम

कानपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं और चार युवाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तो वहीं एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सात थाना क्षेत्रों से सात शव गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। परिजन घटना पीछे के कारणों को नहीं बता सके हैं।

घटना – 1

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजकीय उन्नयन बस्ती में रहने वाले टेंपो चालक आलोक उर्फ अंकुर की पत्नी साक्षी (33) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। ढाई साल पहले शादी हुई थी। दोनों की एक छह माह की बेटी भी है। घटना के बाद किसी को भी अंदाजा नहीं है कि साक्षी ने यह कदम क्यों उठाया?

घटना – 2

नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले शैलेंद्र कुमार की पत्नी रजनी उर्फ बब्ली प्रजापति (40) का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जिससे हड़कंप मच गया। रजनी के भाई नीरज ने बताया कि बहन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। शादी के बाद उनके दो बच्चे चीकू और कृष्णा हैं। आरोप के मुताबिक होली के दिन बहनोई शैलेन्द्र शराब पीकर बहन के साथ मारपीट की थी। नशेबाजी में बहन से विवाद करने के बाद उसकी हत्या कर इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं।

घटना – 3

चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सौरभ वर्मा (30) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई सचिन ने बताया कि मूलरूप से सजेती के पाराचंद में रहने वाला सौरभ एक पान मसाला की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसी मकान में रहने वाले दूसरे किरायेदार ने गुरुवार सुबह सौरभ को आवाज दी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो सौरभ का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना – 4

फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा इलाके में रहने वाले सौरभ गुप्ता (29) ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि वह चाट का ठेला लगाकर जीवन यापन करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों करी सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

घटना – 5

अनवरगंज थानाक्षेत्र के फूलवाली गली में रहने वाला अनुराग अहिरवार (20) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को छोटे भाई ईशांत और मां सोमवती ने फांसी के फंदे पर लटकते शव को देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना – 6

नवाबगंज थानाक्षेत्र के नई ग्वालटोली इलाके में रहने वाले परमाराम (40) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने गुरुवार सुबह फांसी के फंदे पर लटकता शव देखा तो चीखपुकार मच गई। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना – 7

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकरपुरम निवासी संदीप कुरील की पत्नी दिव्या भारती (30) ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

सभी घटनाओं की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top