HEADLINES

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर/रायपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर तेलंगाना की सीमा से सटे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन गुरुवार सुबह नौ बजे से जारी है। जवानों ने रातभर इलाके को घेर कर रखा। सुबह दोबारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में अभी तक 17 नक्सली मारे गए हैं। मगर 12 के ही मारे जाने की ही पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार इन मारे गए 12 नक्सलियों के शव उसूर के आगे नंबी कैंप लाए गए हैं। यहां शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी और सीआरपीएफ आईजी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में एक बड़ा पहाड़ है। इसे नक्सलियो का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यहां नक्सलियों की गतिविधि की सूचना जवानों को मिली। गुरुवार सुबह दक्षिण बस्तर क्षेत्र के इस जंगल में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की ज्वाइंट फोर्स नक्सल ऑपरेशन पर निकली। सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब से मुठभेड़ जारी है।

गुरुवार देर रात तक बीजापुर पुलिस ने बताया कि 12 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। सुबह 17 नक्सलियों के मारे जाने की चर्चा है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top